Learn in life
- ।। कठिनाइयो का मतलब यह है कि आप आगे बढे, न कि यह कि हतोत्साहित हो।।
- ।।मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िये क्योकि अक्सर सूरज के डूबने के बाद ही सबेरा होता है ।।
- ।।समझदार व्यक्ति का दिमाग ज्यादा चलता है और मुखॅ व्यक्ति की जुबान।।
- ।।आपका समय सीमित है इसलिए इसे बिना वजह व्यय न करें ।।
।। विश्वास वह शक्ति है जिसके द्वारा
उजडी हुई दुनिया में उजाला लाया जा सकता है ।।
।। भाग्य में विश्वाश रखने
के बजाय अपनी शक्ति और कर्म
में विश्वाश रखना चाहिए ।।
।। अपना मूल्य समझो और विश्वास
करो क्योकि
आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण
व्यकित है ।।
।। ढूढना ही है तो परवाह करने वालो को
ढूँढिये क्योकि,
आपका उपयोग करने वाले तो आपको
ढूढ ही लेंगे ।।
।। अपना उद्देश्य महान रखें चाहे,
इसके लिए काटों
भरे पथ पर ही क्यो न चलना पढें ।।
।। आप अपनी जिम्मेदारी खुद लेते है,
तो सपने सच करने की
चाहत भी विकसित हो जाती हैं ।।
।। कभी मायूस मत होना मेरे दोस्तो,
जिंदगी कहीं से भी
अचानक अच्छा मोड ले सकती हैं ।।
।। करुणा का कोई भी कार्य भले ही,
कितना छोटा क्यो न हो
कभी भी व्यर्थ नहीं जाता ।।
इसके लिए काटों
भरे पथ पर ही क्यो न चलना पढें ।।
।। आप अपनी जिम्मेदारी खुद लेते है,
तो सपने सच करने की
चाहत भी विकसित हो जाती हैं ।।
।। कभी मायूस मत होना मेरे दोस्तो,
जिंदगी कहीं से भी
अचानक अच्छा मोड ले सकती हैं ।।
।। करुणा का कोई भी कार्य भले ही,
कितना छोटा क्यो न हो
कभी भी व्यर्थ नहीं जाता ।।
।। जब आप किसी व्यकित को धोखा देते हैं
तो आप अपने आप
को
भी धोखा दे रहे होते हैं ।।
।। मुश्किले हमे तब दिखती हैं
जब हमारा
ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता है ।।
।। सोच अच्छी होना चाहिए,
क्योकि नजर का
इलाज तो मुमकिन है लेकिन
नजरिये का नहीं ।।
।। जीवन एक अनुभव है आप जितना अधिक प्रयोग करते हैं उतना ही इसे और बेहतर बना सकते हैं ।।
।। किसी को जरूरत से ज्यादा इज्जत और समय देने से देने से लोग आपको फालतू समझने लगते हैं ।।
।। किसी को खुश देखकर यदि आप भी खुश होते हैं तो सच में आप एक खूबसूरत इंसान है ।।
।। जंगल हमारी धरती के फेफड़े है हवा को
शुद्ध करते हैं और हमें
नई ताकत देते हैं ।।
।। हमें चुनौतियो का सामना करना चाहिए,
न कि ये सोचे
कि काश यह होतीं ही नहीं ।।
।। अपने बनाये हुये पिंजरे से बाहर निकल
कर देखो
तुम भी किसी सिकन्दर से कम नहीं ।।
।। कुछ बनना ही है तो समन्दर बनो लोगों के पसीने
छूटने चाहिए
तुम्हरी औकात नापते नापते ।।
।। सामर्थ्य का पूरा विकास न करना अपराध है
इससे
आप दूसरों की मदद नहीं कर पाते ।।
।।असफलता को सफलता में बदलो निराशा और असफलता सफलता के रास्ते में आने वाले दो निश्चित पद चिन्ह है ।।
।। हम अपने विगत काल के बारे में सोच सोच कर
ही अपना भविष्य बिगाड देते हैं ।।
।। जब कोई आपको बिना वजह ही नजर अंदाज करने लगे तो बहुत खामोशी के साथ उसकी जिंदगी से दूर हो जाओ ।।
Comments
Post a Comment